चलि सुंदरि बोली वृंदावन
चलि सुंदरि बोली वृंदावन ।
कामिनि कंठ लागि किन राजहि, तूँ दामिनि मोंहन नौतन घन ॥
कंचुकी सुरंग विविध रँग सारी, नख जुग ऊन बने तरे तन ।
ये सब उचित नवल मोहन कौं, श्रीफल कुच जोवन आगम धन ॥
अतिसै प्रीति हुती अंतरगत, (जैश्री) हित हरिवंश चली मुकुलित मन ।
निविड़ निकुंज मिले रस सागर, जीते सत रति राज सुरत रन ॥
Hindi Translation:
(दूतिका ने श्रीप्रियाजी से कहा- ) हे सुन्दरि ! चलो !! तुम्हें ( प्रियतम ने ) वृंदावन में बुलाया है । हे कामिनि ! तुम तो हो दामिनि जैसी और मोहन नूतन घन की भाँति । तब फिर तुम उनके कण्ठ में ( घन में दामि...
Vaani:
श्री हित चौरासी जी